January 26, 2025

प्रधानमंत्री के गुरुग्राम में कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की रूट एडवाइजरी

Faridabad/Alive News: डीसीपी ट्रैफिक उषा देवी के दिशा निर्देश के तहत उपरोक्त प्रस्तावित आयोजन के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए 10 एवं 11 मार्च, 2024 को गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों का संचालन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। जिला गुरुग्राम की तरफ जाने वाले मार्ग गुरुग्राम फरीदाबाद रोड़ एवं बल्लभगढ़ सोहना रोड़ पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत बंद रहेगा।

सभी भारी वाहन जिला गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करने के लिए राजधानी दिल्ली के रास्ते या केजीपी एक्सप्रेस राजमार्ग होते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

आमजन से अनुरोध है कि वह अपनी यात्रा प्लान करने से पहले यातायात एडवाइजरी को ध्यान में रखें ताकि उन्हें यातायात के दौरान किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।