December 23, 2024

ट्रैफिक पुलिस ने हाइवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले वाहनो के काटे चालान

Faridabad/Alive News : यातायात नियमों की अहवेलना करने वाले 1364 वाहन चालकों से फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने चालान करके 13.45 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। इसमें 277 रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले वाहन चालक भी है। पुलिस ने चालान के साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस ने हाईवे पर गलत लाइन में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरु किया है। इस अभियान के तहत रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। पुलिस द्वारा टोटल 1364 ट्रैफिक चालान किए गए जिसमें 277 चालान रॉन्ग साइड ड्राइविंग के शामिल है। यह 1364 चालान करके फरीदाबाद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर 13.45 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान उनको समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी सही दिशा में ड्राइव करें।

वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसलिए सभी वाहन चालक अपनी दिशा तथा अपनी लाइन में गाड़ी चलाएं ताकि अपने तथा अपने साथ चलने वाले दूसरे वाहन चालकों को भी सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया।