January 23, 2025

ट्रैफिक पुलिस भर रही सड़कों के गड्ढे, वाहन चालकों को मिली राहत

Faridabad/Alive News : पिछले दो तीन दिन से हो रही बारिश से स्मार्ट सिटी की सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। जिसके कारण सड़क पर चलते समय वाहन चालकों को बड़े बड़े गड्ढे नज़र नही आते और वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इस से यातायात भी प्रभावित होता है। जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर हो रहे गढ्डो को भराने का अभियान चलाया है।

इससे पहले भी थाना व यातायात पुलिसकर्मियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर गड्ढों को भरने के लिए मलबा, इंट, रोड़े इकट्ठे करके इसे भरने का प्रयास किया था। भारी बारिश के कारण मथुरा हाईवे सर्विस रोड के साथ-साथ शहर के अंदर बहुत से स्थानों पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं जिसकी वजह से यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दुपहिया वाहन इसमें टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और वाहन चालकों को चोट लग सकती है तथा पीछे से आ रहे दूसरे वाहन इसमें टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इससे यात्रियों को जान व माल की हानि होने की संभावना बनी रहती है इसलिए यातायात पुलिसकर्मियों ने यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने का बीड़ा खुद ही उठाते हुए मलबा डलवाकर गड्ढों को भरने का अभियान चलाया है।