December 20, 2024

ट्रैफिक एसीपी ने ऑटो पार्ट विक्रेता एवं बाइक मैकेनिक को दिए विशेष दिशा निर्देश

Faridabad/Alive News : बाइक के साइलेंसर से पटाके की आवाज छोड़ने वाली बाइक की चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 2 दिन मे 325 बाइक की चेकिंग की, जिसमें से 30 बाइकों को इंपाउंड किया गया।

ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ चलाए गए अभियान पर कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद के सभी सेक्टरो में उपस्थित ऑटोमोबाइल मार्केट के मोटरसाइकिल मैकेनिक, दुकानदार और वेल्डर के साथ अपने कार्यालय में मीटिंग की। जिसमें एसएचओ ट्रैफिक दर्शन कुमार और तीनों जॉन के टीआई सहित दुकानदार, मैकेनिक और वैल्डर मौजूद रहे।

जिसमें मनोज भारद्वाज सेक्टर 11, सुरेश बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी, आस मोहम्मद सेक्टर 3, आकाश एनआईटी-5 नंबर, सोनू सेक्टर 22 , महम्मुद और विनोद एनआईटी-1 नंबर, मनदीप, गौरव और सतनाम बाटा रोड एनआईटी, एचपी नरूला, नरेंद्र सिंह और राजकुमार एनआईटी-2, हेतराम संजय कॉलोनी, संजय और सलीम एसजीएम नगर मीटिंग में मौजूद रहे।