November 16, 2024

नंगला एनक्लेव पार्ट एक में खुले मैनहोल में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बड़ा हादसा टला

Faridabad/Alive News : मंगलवार की सुबह अटल चौक पर नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक पर भारी पड़ गई। चौक पर निगम अधिकारियों ने सीवर मैनहोल को यूं ही खुला छोड़ दिया है। जिसमें आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया जा फंसा। लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और उस वक्त वहां से गुजर रहे दुपहिया वाहन चालक बाल बाल बच गए।

दरअसल, नगर निगम द्वारा पिछले 3 माह से अटल चौक से बढ़ाना चौक तक नाले का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन 3 माह बीतने के बाद भी अब तक नगर निगम अधिकारी 300 मीटर के नाले का निर्माण कार्य पूरा नहीं करवा पाए हैं। जिसके कारण सड़कों पर नाले का गंदा पानी भरा रहता है और आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वही स्थानीय लोगों के मुताबिक नगला एनक्लेव पार्ट 1 में यह समस्या आज से नहीं बल्कि पिछले 5 सालों से बनी हुई है। सड़कों पर नाले का गंदा पानी भरा होने के कारण लोग आए दिन इस में गिरकर चोटिल होते हैं। यहां पर वाहन का पहिया फसना या वाहन चालक का गिरना आम बात है। स्थानीय निवासी कई बार इसकी शिकायत निवर्तमान पार्षद विधायक और नगर निगम अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन ना जाने कब तक नाले का निर्माण कार्य पूरा होगा और लोगों को हादसों से निजात मिलेगी।

क्या कहना है कार्यकारी अभियंता का
हमें सूचना मिली है कि वहां पर एक वाहन का पहिया सीवर के मेनहोल में फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर जेई को भेजा गया है। हम कोशिश कर रहे हैं और बहुत जल्द सड़क का पानी निकलवा कर सीवर पर ढक्कन लगवा देंगे।
ओ. पी कर्दम, कार्यकारी अभियंता नगर निगम फरीदाबाद।

क्या कहना है विधायक का
प्रिंस स्कूल रोड पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी वजह से वहां जलभराव हो रहा है जल्द ही नगर निगम अधिकारियों को बोलकर सड़क से पानी निकलवाया जाएगा और खुले मैनहोल का ढक्कन लगवाया जाएगा।
नीरज शर्मा, विधायक एनआईटी।