December 25, 2024

डीपीएस चौक पर तार खीचतें समय टूटा टावर, बाल- बाल बचे लोग

Faridabad/Alive News : ग्रेटर फरीदाबाद में बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 220 केवी का सब स्टेशन बनाया जा रहा है। जिसका तार खीचतें समय डीपीएस चौक पर लगे टावर का ऊपरी हिस्सा टूटकर तारों के सहारे झुलने लगा। वहीं घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। उधर, एचवीपीएनएल अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने टावर का टूटा हुआ हिस्सा अलग कर दिया गया है।

बता दें, कि हाई टेंशन टावर खड़े करने के बाद एचवीपीएनएल के अधिकारियों ने तार खीचने के काम शुरू किया है। आगामी 15 सितंबर से सब स्टेशन के शुरू होनी की संभावना है। इस सब स्टेशन के शुरू होने से ग्रेटर फरीदाबाद और अम्मा हॉस्पिटल को बिजली सप्लाई होगी। वहीं ग्रेटर फरीदाबाद लोगों का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही से लोगों की जान पर बन सकती थी, डीपीएस चौक ग्रेटर फरीदाबाद के व्यस्त चौक है। टावर के नीचे दुकानें हैं। जहां लोग बैठते हैं। ऐसे में लापरवाही आम लोगों पर भारी पड़ सकती थी। लोगों ने ट्वीट के माध्यम से एचवीपीएनएल के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 78 में बन रहे 220 केवी के सब सब स्टेशन से तार खींचने का काम चल रहा है, इसी बीच डीपीएस चौक पर लगे टावर का ऊपरी हिस्सा टूटकर एक साइड झुक गया। टूटे हुए हिस्से को अलग कर दिया गया है। 

  • सघन अग्रवाल, एसडीओ, एचवीपीएनएल