Faridabad/AliveNews : नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा एक साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जहां क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने हेल्थ पार्टनर के रूप में नशामुक्ति के सन्देश को लोगों तक पहुँचाने में बड़ा योगदान दिया। शुक्रवार को सुबह आठ बजे पुलिस सिविल लाइन्स से बतौर मुख्य अतिथि डीसीपी हेडक्वार्टर नीतीश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इस रैली में राजकीय विद्यालय के 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर डीसीपी नीतीश अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार, नेशनल स्टूडेंट केडर इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता, महिला थाना एसएचओ, दुर्गा शक्ति ग्रुप, क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर राजीव गोयल और सेक्टर 30-31 पुलिस लाइन्स पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हेमा अरोड़ा सहित अस्पताल के अन्य लोग उपस्थित रहे। यह रैली सेक्टर 30, 31, 28, ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-18, 19 से होते हुए सेक्टर-16 क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंची जहां इसका भव्य स्वागत किया गया।