November 23, 2024

कल पीएम मोदी किसानों के खाते में भेजेंगे पैसे, लाभार्थी ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम

New Delhi/Alive News: पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अगली किस्त सोमवार यानी नौ अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे। मिली जनकारी के अनुसार 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे अकाउंट में हस्तांतरित की जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी किसानों के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। 

आपको बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। ये 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में सीधे बैंक अकाउंट में हस्तांतरित किए जाते हैं। इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है।

लाभार्थी ऐसे करें चेक
किसान अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं और फिर होमपेज पर Farmers Corner ऑप्शन पर जाएं। Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें
ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप Get Report पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।