New Delhi/Alive News : प्रगति मैदान सुरंग रविवार को आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इसके भीतर लोगों के लिए समुचित सुविधाओं का इंतजाम करने के लिए इसे बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही आईटीपीओ की ओर से सुरंग के भीतर लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रगति मैदान सुंरग के उद्घाटन के मौके पर इसके खूबसूरत भित्ति चित्रों की प्रशंसा की थी और सप्ताह में कम से कम एक दिन इसे आम लोगों को देखने के लिए खोलने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर आईटीपीओ ने सुरंग को रविवार को पैदल लोगों को देखने के लिए खोलने का निर्णय लिया है।
आईटीपीओ के अधिकारियों ने कहा है कि यदि सुरंग देखने के लिए बुजुर्ग लोग घंटे-दो घंटे के लिए आते हैं, तो आखिर वह कहां बैठेंगे। इसके लिए जरूरी है कि सुरंग में सड़क किनारे फुटपाथों पर बेंच लगाई जाए। लोगों के लिए पेयजल और शौचालय का समुचित इंतजाम हो। ऐसे में संभव है कि सुरंग के भीतर या कहीं आस-पास जगह तय करके कैफेटेरिया भी बनाया जाए।