January 23, 2025

आज दाखिला का आखिरी दिन, ऑन द स्पॉट होंगे दाखिले

Faridabad/Alive News: ग्रेजुएशन में दाखिला से वंचित छात्रों के लिए खुशखबरी है। जिन छात्रों ने अब तक ग्रेजुएशन में दाखिला नहीं लिया है। उनके पास गुरुवार तक का समय है। वह नए रजिस्ट्रेशन कर कॉलेजों में ऑन द स्पोर्ट दाखिला ले सकते है। इसके बाद हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट दाखिले की प्रक्रिया को बंद कर देगा।

हालांकि, बुधवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए कॉलेज पहुंचे। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन का काम भी लगभग पूरा हो गया है जिसे कॉलेज की कमेटी ने वेरिफाई किया है। इसके अलावा कुछ विषयों में ही सीटें खाली हैं। जिसकी जानकारी डिस्प्ले कर दी गई है। जो स्टूडेंट्स अब दाखिलों के लिए आ रहे हैं, उनके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करके एडमिशन दिया जा रहा है। गुरुवार को भी सभी काउंटर दाखिलों के लिए खुले रहेंगे।