January 23, 2025

आज गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में आवेदन का आखिर मौका

New Delhi/Alive News: शहर के गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में प्री नर्सरी और नर्सरी क्लास में आवेदन का आज आखरी दिन है। एडमिशन फॉर्म अभिभावक स्कूल की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। पेरेंट्स को फॉर्म भरकर स्कूलों में जमा कराने होंगे प्राइवेट स्कूलों में फॉर्म फ्री है लेकिन सामान्य वर्ग को फॉर्म जमा कर आते समय 100 रूपये देने होंगे।

गवर्नमेंट स्कूलों में स्टूडेंट्स को राइट टू एजुकेशन के तहत दाखिले दिए जाएंगे वहीं अगर स्कूलों में सीट से अधिक आवेदन आते हैं। तो 1 जनवरी और मिड फरवरी तक ड्रॉ के जरिए दाखिले दिए जाएंगे। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों में ड्रॉ ऑफ लौट्स के जरिए दाखिले दिए जाएंगे। बता दें कि गवर्नमेंट स्कूलों में 16 फरवरी 2023 तक स्कूल एलिजिबल कैंडिडेट्स की लिस्ट वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जाएंगे। इसके बाद 3 फरवरी तक सिलेक्टेड कैंडिडेट्स और वेटिंग लिस्ट की फाइनैंशल डिस्प्ले की जाएगी। वही 3 फरवरी तक वेटिंग लिस्ट के जरिए एडमिशन लिए जाएंगे।