December 23, 2024

आज ब्रज में होली रे रसिया… पर थिरके आशा कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थी और उनके अभिभावक

Faridabad Alive News: संजय कॉलोनी स्थित आशा कान्वेंट स्कूल में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। होली मिलन समारोह में नर्सरी से तीसरी कक्षा के विद्यार्थी और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान और ज्योति मदान ने किया।

स्कूल के नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘सूरज भैया गीत’ और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘आज ब्रज में होली रे रसिया’ पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस गीत पर विद्यार्थियों के साथ साथ अभिवावक भी झूम उठे। वहीं पहली और अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने फूलों की होली खेलकर पर्व मनाया।

स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने होली को भाईचारे का त्योहार बताया। इसके साथ ही फूलों के रंगों की होली खेलने के लिए सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को प्रेरित किया। इसके अलावा पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जागरूक भी किया। होली मिलन समारोह में स्कूल की सीनियर अध्यापिका मनीषा भदोनी, मधू, आराधना, मिताली, आरती, सुमन और संजय चौधरी सहित विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहें।