November 22, 2024

सांझी उत्सव-2023 में हिस्सा लेने वाले कलाकार 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

डीसी ने कहा कि सरल पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करें यह सुविधा

Faridabad/Alive News: कला एंव सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा लोक कला संघ, रोहतक के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर, 2023 तक रोहतक के एंडी स्टूडियो में सांझी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सांझी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

विजेता महिला कलाकारों को प्रथम पुरस्कार 51,000/- रूपए, द्वितीय पुरस्कार 31,000/-, तृतीय पुरस्कार 21,000/- तथा दो सांत्वना पुरस्कार 11,000/- रूपए दिए जाएंगे। इस नौ दिवसीय कार्यक्रम में सांझी के गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराई जाएंगी। सांझी हरियाणा की लोक पारंपरिक कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जो महिलाओं द्वारा दीवार पर नवरात्रों के दौरान बनाई जाती है। वर्तमान में यह कला गांव से लुप्त होती जा रही है।

इस कला को बचाने के लिए विभाग द्वारा हर साल सांझी उत्सव तथा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग लेती है। तथा पुरस्कार भी जीतती है। इस वर्ष भी सांझी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2023 रहेगी।

पंजीकरण के लिए आप विभिन्न नंबरों 8847246522, 9812069014, 7888487901 पर व्हाट्सएप तथा ई-मेल artandculturalaffairshry@gmail.com के माध्यम से नाम, पता, आयु, फोन नं. तथा आधार कार्ड की प्रति भेज कर आवेदन कर सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य हमारी परंपरा और त्योहारों को पुनर्जीवित करना है। ताकि युवा और भावी पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण बनाया जा सके तथा उन्होंने जिला की महिला कलाकारों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सांझी उत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लें।