January 22, 2025

पत्नी और साले को फसाने के लिए पिता ने अपने ही तीन मासूम बच्चों को दिया जहर, आरोपी गिरफ्तार

Lucknow/Alive News : यूपी में दिल को दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। पुराने रोडवेज बस अड्डे पर अर्द्धबेहोशी की हालत में मिले तीन बच्चें मिले। जिन्हें उनके पिता मुकेश शर्मा द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया है। इस मामले में मुकेश ने अपनी पत्नी रितिका शर्मा और चचेरे साले प्रशांत के खिलाफ बच्चों को जहर देने के आरोप में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर के तिलहर कस्बे में रहने वाले मुकेश का पत्नी रितिका से काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते हैं। इनके तीनों बच्चे दो दिसंबर को पुराने रोडवेज पर अर्द्धबेहोशी की हालत में मिले थे। इस मामले में मुकेश ने अपनी पत्नी रितिका और उसके चचेरे भाई प्रशांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि इन लोगों ने बच्चों को लड्डू में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया था।

हालांकि, इस पूरे घटना में मुकेश की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध बताई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बच्चों के अलग-अलग बयान लिए और उसके बाद उन्हें घटनास्थल पर ले जाकर तस्दीक किया तो वे सटीक जानकारी नहीं दे सके। रितिका और प्रशांत के मोबाइल की लोकेशन भी घटनास्थल से काफी दूर मिली। इसके बाद पुलिस ने मुकेश के मोबाइल की लोकेशन निकलवाई तो घटना वाले दिन उसकी बरेली में ही मौजूदगी सामने आई, जबकि उसने खुद को तिलहर में बताया था। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।