January 16, 2025

थानेदार और चौकी प्रभारी बनने के लिए पास करनी होगी कमिश्नरी परीक्षा

Chandigarh/Alive News: पुलिस कमिश्नरी में शामिल थानों के थानेदार और चौकियों का प्रभार संभालने के लिए अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर की परीक्षा पास करनी होगी। डीसीपी निकिता खट्टर ने इसे लेकर पत्र जारी करने के साथ ही आवेदन करने को कहा है।

पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने लिखित परीक्षा में बेहतर अंक पाने वालों को उसके अनुसार ही थानेदार और चौकी प्रभारी बनाने का निर्णय लिया है। परीक्षा में विभिन्न धाराओं के साथ सामान्य ज्ञान और बेहतर पुलिसिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर को यह परीक्षा देनी होगी।

वर्तमान थाना व चौकी प्रभारियों को भी इस परीक्षा में शामिल होना होगा। डीसीपी निकिता खट्टर की तरफ से जारी पत्र में थाना और चौकी प्रभारियों की नियुक्ति प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा देने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन का कहना है कि पुलिस कमिश्नर ई में तैनात पुलिस अधिकारियों की सोच और व्यवहार भी उत्कृष्ट होना चाहिए। सरकार ने सोनीपत को पुलिस कमिश्नर ही बना कर अच्छी पहल की है।

ऐसे में पुलिस अधिकारी के हवा सोच ज्ञान और विचार को जांचा जाएगा। इसके लिए लिखित परीक्षा होगी। सोनीपत की पूर्वी पश्चिमी और गोहाना जॉन के थानों में थानेदार और चौकियों में प्रभारी बनने के लिए आवेदन के लिए 2 दिन दिए गए हैं।