December 18, 2024

पत्नी और ससुराल वालो की प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने लगाई फांसी, मौत

सांकेतिक तस्वीर

Faridabad/Alive News: ससुराल वालों के बताना से तंग आकर बल्लभगढ़ की बाल्मीकि कॉलोनी में रहने वाले 30 वर्षीय संगीत नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित मेडिकल टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे संगीत की शादी दिल्ली के मीठापुर की रहने वाली निशा के साथ नवंबर 2021 में हुई थी। जिसके बाद से ही निशा ने घर में कलेश करना शुरू कर दिया। उसकी पत्नी निशा अपने मायके वालों को उनके खिलाफ भड़काती थी। जिसकी वजह से घर में आए दिन क्लेश रहता था। लड़के के ससुराल वाले उसे बार-बार हाथ पैर तोड़ने की धमकी देते थे और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

उन्होंने अपने बेटे की पत्नी निशा, सास पदमा, ससुर सोहन, भाई राजू तथा भाभी पूजा को अपने बेटे द्वारा की गई आत्महत्या का जिम्मेवार बताया है। जिसके पश्चात पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।