December 25, 2024

स्कूल में बच्चों के माथे से हटाया तिलक, विरोध करने पर दी शिक्षकों ने दी धमकी

Uttar Pradesh /Alive News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शिक्षकों ने एक ऐसा कार्य कर दिया जिसकी वजह से बच्चो के परिजन काफी ज्यादा गुस्से में आ गए। बताया जा रहा है कि शिक्षकों ने बच्चो के माथे से तिलक हटवाकर उनके हाथ में बंधी राखियां भी डस्टबिन में फेकवा दी। इसकी जानकारी जब बच्चो के परिजनों को मिली तो वह काफी भड़क उठे साथ ही पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने का भी फैसला किया। तो आइये जानते हैं इस खबर को थोड़ा विस्तार से

बता दें कि कुछ परिजनों ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर प्रबंधन पर आरोप लगाया। परिजनों के अनुसार स्कूल के कुछ शिक्षकों द्वारा हिंदू धर्म का उपहास कर छात्र-छात्राओं को परेशान किया गया। छात्र-छात्रओं के माथे से टीका हटवा दिया गया। कलाई में बंधी राखियों को जबरन खुलवाया और कूड़ेदान में फेंक दिया गया। विरोध करने पर शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी देकर चुप करा दिया। घर पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने परिजनों को जानकारी दी तो बुधवार को परिजन स्कूल पहुंचे। जिसके बाद शिक्षकों ने माफी मांगकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी ने बताया कि मामला पिछले दो महीने से संज्ञान में आ रहा है। बुधवार को भी इसकी जानकारी मिली है। इस संबंध में परिजनों से साक्ष्य और लिखित में शिकायत मांगी गई है, जिसके आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। एएसपी मुकेश चंद मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मामले की सत्यता और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।