January 22, 2025

कोरोना के नियमों की अवहेलना करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

Palwal/Alive News: कोरोना महामारी में नेशनल हाईवे पर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ढ़ाबे पर बिठाकर शराब पिलाने और पीने के आरोप में पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दो युवक भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैंप थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि सिपाही प्रदीप गश्त पर असावटा मोड पर था। उसी दौरान मुखबिर ने बताया कि हाईवे पर कुशलीपुर के निकट फौजी ढ़ाबा पर ढ़ाबा मालिक रवि व सुभाष लोगों को इकट्ठा करके शराब पिला रहे है, जिससे महामारी फैलने का खतरा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया, लेकिन दो भागने में कामयाब हो गए।

गिरफ्तार युवकों ने अपना, नाम व पता ओमैक्स सिटी निवासी तरुण, अमित व फूलवाड़ी गांव निवासी सुनील बताया। जिनका जिला नागरिक अस्पताल में मैडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ढाबा मालिक रवि व सुभाष मौके से भागने में कामयाब हो गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।