January 23, 2025

नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने पहंची हरियाणा की तीन टीमों को किया बाहर, नवीन जयहिंद का सरकार पर हमला

Chandigarh/Alive News : नेशनल गेम्स में से हरियाणा की तीन टीमों को बाहर कर दिया गया है। इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने वीडियो जारी कर प्रदेश सरकार और फेडरेशन पर हमला बोला है। वहीं प्रदेश के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि इसमें सरकार का कोई दखल नहीं है। दो-दो फेडरेशन होने के चलते एक-एक टीम बाहर हुई है। यह फेडरेशनों का आपसी विवाद है और मामला अदालत में चल रहे हैं।

हरियाणा की कबड्डी, बास्केटबाल और खो-खो की एक-एक टीम को बाहर किया गया है। नेशनल गेम्स में उन टीमों को खिलाया गया है, जो नेशनल फेडरेशन से अप्रूव थीं। इसको लेकर आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और खेल मंत्री के नाम वीडियो जारी किया है।

जयहिंद ने जारी विडियों में कहा है कि आपसी राजनीति के चलते खिलाड़ियों का नुकसान नहीं होना चाहिए। फेडरेशनों के विवादों में हरियाणा के खिलाड़ियों को गुजरात में चल रहे खेलों से बाहर कर दिया गया। यह काफी शर्मनाक है। जयहिंद ने दावा किया उनके पास खिलाड़ियों के लगातार फोन आ रहे हैं और वे काफी दुखी हैं। जयहिंद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि तुरंत इस मामले पर संज्ञान ले खिलाड़ियों की समस्याओं को दूर किया जाए।

इस बार नेशनल खेल सात साल के बाद हो रहे हैं। पहले हरियाणा ओलंपिक संघ के बैनर तले राज्य की सभी खेल फेडरेशन होती थी। इस समय इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के विवाद होने के चलते प्रदेश के अलग-अलग फेडरेशनों ने अपनी अपनी टीमें गुजरात भेज दी। प्रदेश में अलग-अलग खेलों की कई-कई फेडरेशन हैं।