January 26, 2025

स्नैचिंग करने वाले तीन अपराधियों को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर- 48 प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह की टीम ने स्नैचिंग करने वाले आरोपी सागर और दो बाल अपराधियों को चंदावली पुल से काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी सागर निवासी गांव शाहपुर कलां बल्लबगढ़ फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी सागर के साथ वारदात में शामिल अन्य दो बाल आरोपी जिनकी उम्र 17 साल है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सागर ने दो बाल आरोपीयों के साथ मिलकर थाना सदर बल्लभगढ़ के क्षेत्र में 13 सितंबर को एक स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपियों ने एक मोबाइल फोन छीना था। जिसका मुकदमा थाना सदर बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

आरोपियों को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर चंदावली बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी सागर ने बताया कि वह स्नैचिंग के मुकदमे में पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी नशे की पूर्ति के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है। दोनों बाल किशोरों को पुलिस टीम के द्वारा ऑब्सर्वेशन होम में भेजा गया। आरोपी सागर को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।