November 27, 2024

कोलकाता आरजी कॉलेज हिंसा मामले में तीन पुलिसकर्मियों को किया गया स्थगित, पढ़िए खबर

Delhi/Alive News : कोलकाता के आरजी कल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और छात्र आज विरोध मार्च निकालेंगे। यह मार्च सीबीआई कार्यालय तक निकाला जाएगा। हालांकि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया था।

कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में दो असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। वहीं एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते हफ्ते लोगों की भीड़ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ और हिंसा की थी। यह हिंसा उस वक्त हुई, जब महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के मामले में मेडिकल छात्र और डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, ‘CISF द्वारा अगर राज्य के एक अस्पताल को सुरक्षा देने की जरूरत आ पड़ी है, तो यह दर्शाता है कि सुप्रीम कोर्ट को इस प्रशासन पर बिल्कुल विश्वास नहीं है।’

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद अस्पताल की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंप दी गई है। जिसके बाद सीआईएसएफ के डीआईजी आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज की दौरा करेंगे।

वहीं आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई आज फिर पूछताछ करेगी। सीबीआई लगातार छठे दिन संदीप घोष से पूछताछ करेगी। मामले में संदीप घोष की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।