December 23, 2024

तीन गुमशुदा नाबालिग बच्चों को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन नाबालिग बच्चों को अलग-अलग स्थान से तलाश कर परिजनों के हवाले किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 2 बच्चे बाटा चौक के पास रहते है और एक बच्चा बल्लबगढ़ की एक कॉलोनी का रहने वाला है। जो अपने घर से बिना बताए कही चले गए थे। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बच्चों के दिल्ली चाइल्ड केयर आश्रम कालकाजी से दो बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया है। साथ ही बल्लबगढ़ की एक कॉलोनी में रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे को भी दिल्ली के मयूर विहार के सीडब्ल्यू से सकुशल बरामद कर परिजनो के हवाले किया है। बच्चा बल्लबगढ रेलवे स्टेशन से घूमने के लिए घर वालो से बिना बताए निकल गया था। तीनों बच्चो को हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले कर दिया गया।