January 19, 2025

गहरे सीवर में सफाई में तीन मजदूरों ने गवाई अपनी जान

Noida/Alive News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 110 में BDS मार्किट के पास गहरे सीवर में सफाई करते समय तीन मजदूरों की मौत हो गई. फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है कि इन मजदूरों की मौत किस कारण हुई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को सीवर से निकला.

इस दौरान पुलिस को शवों को बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके लिए क्रेन तक का इस्तेमाल करना पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीवर सफाई के दौरान मजदूरों की मौत का यह पहला मामला नहीं हैं. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद प्रशासन नहीं चेत रहा है. इनकी सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

सीवर की सफाई करने वाले कर्मचारियों को केमिकल प्रूफ फुल बॉडी सूट, एयर पाइप, दस्ताने, सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट के साथ जूते पहनना चाहिए. ऐसी सुरक्षा प्रक्रिया नहीं अपनाने से अक्सर मजदूर मौत की आगोश में समा जाते हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.