December 5, 2024

वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने तीन वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रितिक(19), दक्ष उर्फ सागर(20) और कृष्णा(19) का नाम शामिल है। आरोपी रितिक मूल रूप से बिहार का, वर्तमान में बल्लभगढ़ का, आरोपी दक्ष उर्फ सागर मूल रूप से उत्तर प्रदेश का, वर्तमान में बल्लभगढ़ के आदर्श नगर का, आरोपी कृष्णा मूल रूप से उत्तर प्रदेश का तथा वर्तमान में चावला कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना थे डीलर चौक सेक्टर 62/65 से चोरी की स्कूटी सहित काबू किया है।