December 18, 2024

वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में शिवम्, दीपांशु उर्फ छोटू और हरिओम का नाम शामिल है। तीनों आरोपी मूल रुप से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले है। आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए ट्रेन से फरीदाबाद आते है। आरोपियो ने फरीदाबाद के थाना सुरजकुंड, बीपीटीपी, सेक्टर-31,मुजेसर, सराय ख्वाजा, सेन्ट्रल और सेक्टर-17 के एरिया में 11 चोरी की वारदातों को अंजाम दे रखा है।

जिसमें सबसे अधिक मुजेसर थाना एरिया में 4 और बीपीटीम में 2 वारदातों के अंजाम दिया है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से ओल्ड रेलवे स्टेशन रोड संत नगर से थाना सुरजकुण्ड के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूर्व में भरतपुर, पोरसा और मथुरा में 5 वारदातों को अंजाम दे रखा है।