December 28, 2024

मारपीट और छीना झपटी करने वाले तीन आरोपी काबू

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने, आदर्श नगर बल्लभगढ़ के रहनेवाले मारपीट, छीना-छपटी के तीन आरोपियों धर्मेंद्र उर्फ धरमु, गुलशन तथा राजन को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध आदर्शनगर थाना में मामला दर्ज था।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों के विरूद्ध कुल 4 में से तीन मुकदमें आदर्श नगर थाना तथा एक मुकदमा शहर बल्लभगढ़ थाने में दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। बीते 7 मई को तीनों आरोपियों ने हरी विहार में एक गाड़ी को रोककर, उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट व छीना-झपटी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ में यह बात सामने आई है कि तीनों आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए अपराध की घटना को अंजाम देने के साथ इलाके में अपना दबदबा बनाना चाहते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों पूछताछ पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।