Faridabad Alive News: क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने नशा तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 27.260 kg गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मोहन और नगीना निवासी गणेश नगर, दिल्ली को सेक्टर-37, पल्ला रोड़ से 27.260 kg गांजा सहित काबू किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरापियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों दिल्ली में ऑटो चलाते है तथा भोला मियां निवासी गोपालगंज बिहार के लिए काम करते हैं, 13 फरवरी को भोला मियां गोपालगंज बिहार से गांजा लेकर आया था, जिसने गांजा बेचने के लिए उनको दिया था। वे गांजा बेचने उपरांत पैसे लेकर भोला मियां को दे देते। जिन्होंने पूछताछ में यह भी बताया कि डी एन डी टूल के पास भोला मियां द्वारा माल बेचने के पैसे लेने के लिए उनका इंतजार कर रहा है।
मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी भोला मियां वासी गोपालगंज को डी एन डी टूल के पास से गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में बताया कि बिहार से गांजा लेकर आया था।