December 29, 2024

अवैध हथियार मुकदमें में तीन आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार के 3 मुकदमों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप, गुरमीत तथा राजपाल का नाम शामिल है। तीनों आरोपी छान्यसा में स्थित जीत सिंह फार्म की झुग्गियों में रहते हैं।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों के सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप को सदर बल्लभगढ़ आरोपी गुरमीत को सेक्टर 8 तथा आरोपी राजपाल को तिगांव एरिया से अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक एक देसी कट्टा बरामद किया गया।