September 19, 2024

केबल तार की चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलफ ने हुड्डा विभाग की तरफ से लगाई जा रही केबल की चोरी करने का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अलताफ से केबल के तार को बेचने के संबंध में 70000 रूपए पुलिस ने बरामद किए हैं ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हुड्डा विभाग की तरफ से सेक्टर-75 में electrification street light का टेंडर M/S लोहान इलेक्ट्रिकल नरवाना, जीन्द को दिया हुआ है।4 अगस्त फर्म के सुपरवाईजर के द्वारा थाना BPTP में मामला दर्ज कराया कि सेक्टर-77 में नारायणा पेट्रोल पम्प के सामने फर्म द्वारा अपनी केबल तार स्टोर कर रखी थी। किसी अनजान व्यक्ति ने वहा से केबल चोरी की है।

जिसपर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच DLF की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अलताफ, अमिर उर्फ भूरा और फिरासत का नाम शमिल है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले है।क्राइम ब्रांच ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी अलताफ को पल्ला पुल तथा आरोपी अमिर उर्फ भूरा को चंदीला चौक तथा आरोपी फिरासत को चंदीला चौक सेक्टर-89 एरिया से गिरफ्तार किया है।