January 23, 2025

लूट की फिराक में आए तीन आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट की फिराक में उत्तर प्रदेश से फरीदाबाद आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में शाहिद, रासिद और उमेध उर्फ मुंशी का नाम शामिल है। तीनो आरोपी उत्तर प्रदेश के सम्बल जिले के गांव समरी के रहने वाले है।

क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों आरोपी को क्राइम पड़ताल के समय फरीदाबाद के सेक्टर-37 वाईपास रोड से काबू किया है। आरोपियों से मौके पर लोहे की सरिया, टार्च, चाकू औऱ मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में लूट के प्रयाश, अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।