Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने बल्लभगढ़ एरिया में हलवाई की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक मुख्य आरोपी सहित दो को काबू किया है। आरोपीयों की पहचान सागर उर्फ हनी व सुरेंद्र उर्फ पिडा के रूप में हुई है। आरोपियों की पहचान सागर नूहँ व सुरेंद्र समालखा पानीपत का रहने वाला है। उपरोक्त वारदात पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में आर्म्स एक्ट, लूट, जान से मारने के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें, कि 23 जुलाई को मुख्य आरोपी सागर हनी व सुरेंद्र पिडा ने अपने अन्य दो साथी अंकित व अमित के साथ मिलकर बल्लभगढ़ एरिया में हलवाई की दुकान को हथियारों के दम पर लूटने का प्रयास किया था। मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच सेक्टर- 56 प्रभारी सुदीप सिंह और उनकी टीम को सौंपी गई थी। पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त कर आरोपियो को सोहना टी पोईंट बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ पर मुख्य अभियुक्त सागर हनी ने बताया कि उसने डालचंद हलवाई कि दुकान पहले से देख रखी थी। क्योंकि उसकी मौसी बल्लभगढ़ एरिया में ब्याही हुई हैं। वहीं घटना वाले दिन आरोपी सागर, सुरेंद्र, अंकित, अमित, बलेनो गाड़ी व मोटर साईकिल अपाचे पर आए थे। इसके बाद अंकित मोटर साईकिल स्टार्ट करके दुकान के बाहर खडा हो गया और अमित आने जाने वालों पर नजर रखने लगा। उधर सागर व सुरेंद्र दुकान के अन्दर गए थे।
हलवाई डालचंद के गल्ले से पैसे लुटने कि कोशिश में नाकामयाब होने पर आरोपियों ने गोली चलाई दी। जिसके बाद आरोपी अंकित, सागर व सुरेंद्र बाईक से भाग गए व अमित वहां खड़ी कार को लेकर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर सुदीप प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर- 56 ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में एक बात सामने आई है कि आरोपी सागर उर्फ हनी ने पहले जुनाईल रहते हुए भी मेवात और गुरुग्राम में चोरी, लूट, छीना झपटी की 9 वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमें 4 नूहँ और 5 वारदात गुरुग्राम की शामिल है।
उपरोक्त हलवाई की दुकान पर वारदात करने के अलावा आरोपियो ने इसी वर्ष की 15 जुलाई को बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर- 3 में सुनार की दुकान में व 30 जुलाई को बादशाहपुर गुरुग्राम एरिया में किरयाना की दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने रोजकामेव इलाके से एक कार व करीब 10 तोला सोने की चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सागर ने वर्ष 2018 में थाना सेक्टर- 65 गुरुग्राम एरिया में डकैती की थी, जिसमें आरोपी जमानत पर चल रहा है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आरोपी सागर और सुरेंद्र को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इसके अलावा आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।