December 24, 2024

चोरी का सामान खरीदने वाले तीन आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी के सामान खरीदने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में रवि उर्फ मलखान, कबाडी अकबर और कबाडी अमीर अली उर्फ भूरा का नाम शामिल है।

आऱोपी रवि उर्फ मलखान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के गांव जमालपुर का, आरोपी कबाडी अकबर मूल रुप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गांव हजरतपुर का वर्तमान में फरीदाबाद के नीमका गांव की केएलजे के पास तथा आरोपी कबाडी अमीर अली उर्फ भूरा उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गांव झुठिया का वर्तमान में फरीदाबाद के गांव भतौला का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी रवि उर्फ मलखान को सेक्टर-12 एरिया से थाना सेक्टर-8 के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है।