January 23, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए हजारो रूपये

Palwal/Alive News : गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएम से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का कार्ड बदलकर 42 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी राजेश के अनुसार गांव डूंडसा निवासी राजेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि 22 मई की दोपहर वह पृथला स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया था।

उसी दौरान एटीएम बुथ के अंदर एक व्यक्ति रुपये निकाल रहा था। पीड़ित बाहर खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। तभी दो युवक आकर पीछे खड़े हो गए और धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया। पीड़ित अपनी बारी आने पर बुथ के अंदर गया और रुपये निकालने लगा तो कार्ड नहीं चला। उक्त दोनों युवकों ने सहायता करने की बात कहकर चुपके से गुप्त कोड देख लिया और कहने लगे कि आपका कार्ड यहां नहीं चल रहा है। पीड़ित दूसरी जगह से रुपये निकालने चला गया। उसी दौरान पीड़ित के फोन पर मैसेज आए कि खाते से 42 हजार 500 रुपये निकल चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।