January 9, 2025

ऑनलाइन बाइक बेचने के नाम पर ठगे हजारों रुपये

Palwal/Alive News : ऑनलाइन बाइक बेचने के नाम पर 24 हजार 649 रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी गयी है। पुलिस जांच अधिकारी रविंद्र के अनुसार रेवाड़ी खेड़ा गांव जिला भिवानी निवासी राकेश कांत ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने ओएलएक्स पर एक बाइक की ऐड देखी। पीड़ित ने उक्त नंबर पर फोन किया तो फोन पर बात करने वाले ने अपना नाम सहाब सिंह बताते हुए कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान तैनात किए हुए है। बाइक का सौदा 22 हजार रुपये में तय हो गया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने पीड़ित से कई बार में अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर करा लिए और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।