December 25, 2024

साइबर क्राइम के जरिए खाते से उड़ाए हजारों रुपये

Palwal/Alive News : साइबर क्राइम के जरिए सदर थाना क्षेत्र स्थित एक महिला के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार रजपुरा गांव निवासी संजीदा पत्नी मोहम्मद इकरार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका खाता उज्जीवन स्मॉल बैंक में है। 20 अप्रैल को पीड़िता के खाते से 49 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।