November 6, 2024

विपिन हत्याकांड में जानकारी देने वाले को मिलेगा ईनाम

Faridabad/Alive News: विपिन हत्याकांड मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भनकपुर गांववासियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि भनकपुर के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र की आरोपियों ने चाकू से हमला करके हत्या कर दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया गया।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी सचिन, विशाल, नवीन, अभिषेक तथा शिवम इत्यादि के खिलाफ़ सेक्टर 58 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच डीएलएफ, एनआईटी, 56, 30, 17, 48, 65 ऊंचा गांव सहित 9 टीम लगाई गई हैं।

इसके साथ ही थाना पुलिस की टीमें भी आरोपियों की धरपकड़ का पूरा प्रयास कर रही है। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी क्राइम को मामले का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अपराधियों की धरपकड़ करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने सख्त शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपराधियों को पनाह देगा या किसी भी प्रकार की मदद करेगा तो उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। आरोपियों की सूचना देने वाले को पुलिस की ओर से 50 हजार रूपये इनाम दिया जाएगा।