New Delhi/Alive News: जेईई मेन्स सेशन 2 का रिजल्ट जारी होने वाला है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। नतीजे घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स भारत के अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले कई उम्मीदवार जेईई एडवांस की तैयारी में लग जाते हैं तो कोई इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं। जेईई मेन्स सेशन 1 की परीक्षा के नतीजे जुलाई में ही जारी हो चुके हैं। अब दूसरे सेशन का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। आपको बताने जा रहे हैं भारत में भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जो जेईई मेन्स स्कोर स्वीकार करते हैं।
बता दें, जेईई मेन्स की दोनों परीक्षा उम्मीदवार दे सकते हैं। दोनों परीक्षा में से जिस परीक्षा में बेहतर स्कोर होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। रिजल्ट के साथ-साथ जेईई मेन्स परीक्षा की हर अपडेट आपको अलाइव न्यूज पर मिल जाएगी।
ये है देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट
एनआईटी राउरकिला, एनआईटी त्रिची, एनआईटी सुरथकाली,आईसीटी मुंबई, एनआईटी वारंगल, एनआईटी कालीकट जेएमआई दिल्ली शामिल है। जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। इस साल, आईआईटी बॉम्बे 28 अगस्त को जेईई एडवांस 2022 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। एनटीए ने जेईई मेन्स आंसर-की पहले ही जारी कर दिया है।