New Delhi/Alive News: आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 2013 में कांग्रेस की दिग्गज नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नई दिल्ली सीट से हराकर हासिल की थी और तब से लगातार जीतते आ रहे थे। लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 4089 मतों से मात दी।
प्रवेश वर्मा को कुल 30,088 वोट मिले और अरविंद केजरीवाल को 25,999 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित रहे, जिन्हें कुल 4,568 वोट मिले। अगर कांग्रेस नई दिल्ली से अपना कोई उम्मीदवार नहीं खड़ी करती और संदीप दीक्षित को मिले वोट अरविंद केजरीवाल के पक्ष में जाते तो यहां के नतीजे कुछ और होते। इसके अलावा एक फेक्टर यह भी रहा कि एक भ्रष्टाचार मुक्त देश देने के आन्दोलन से निकलकर यह पार्टी बनी थी। यहां पर भी आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर शराब टेन्डर घोटाले से ने पिछा नही छोड़ा।
2020 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुनील कुमार यादव की तुलना में लगभग दोगुने वोट (61.1%) मिले थे। वहीं पिछले चुनाव की तुलना में अरविंद को इस बार क़रीब 19 प्रतिशत कम वोट मिले हैं।
लेकिन जब अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत रहे थे, तब भी लोकसभा चुनाव में इस इलाक़े के वोटर आम आदमी पार्टी को वोट नहीं कर रहे थे।