January 16, 2025

मानव सेवा समिति द्वारा तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad, (Alive News) :  रक्तदान-महादान-जीवनदान के संकल्प को लेकर मानव सेवा समिति ने रविवार को इस वर्ष का अपना तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रोटरी क्लब ग्रेस व अग्रवाल वैश्य समाज के संयुक्त तत्वाधान में डबुआ कालोनी स्थित अग्रवाल धर्माशाला में आयोजित इस कैम्प में 81 युनिट रक्तदान प्रेमियों ने रक्तदान करके जरूरतमंदों की मदद की।

यह डोनेट बल्ड सैक्टर-9 स्थित रोटरी बल्ड बैंक व एनआईटी स्थित संतो का गुरूद्वारा बल्ड बैंक को प्रदान किया गया। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चैयरमेन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, बल्ड डोनेशन प्रभारी अमर बंसल, अग्रवाल  धर्माशाला के प्रधान नेमचंद गर्ग, रोटरी ग्रेस के प्रधान गौतम चैधरी व कैम्प संयोजक, कैदारनाथ अग्रवाल, महेन्द्र सर्राफ ने सभी रक्तदान प्रेमियों का आभार प्रकट करने हुये उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी रक्तदान प्रेमियों को प्रमाण पत्र, उपहार व जांच रिपोर्ट व डोनर कार्ड प्रदान किया गया।

इस बल्ड डोनेशन कैम्प को सफल बनाने में रौटरी ग्रेस के सतीश गुप्ता, रवि गर्ग, बी. के. गुप्ता, भव्य तयान, पंकज गर्ग, संदीप मित्तल, अभिनव माहेशवरी, समाजसेवी अमर खान, सुरेन्द्र गोयल, महेश अग्रवाल, प्रिया लाल, त्रिलोक चंद, अमरचंद  बाबूराम, संजय जिंदल, राकेश गर्ग, अश्विन सिंगला, ऋषि नांगल, रांतिदेव गुप्ता आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।