January 22, 2025

चोरों ने दो स्थान पर दिया चोरी की घटनाओं को अंजाम

Palwal/Alive News : चोर एक दुकान का ताला तोड़कर नगदी व अन्य सामान के साथ-साथ दूसरी जगह से कार चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि हुडा सेक्टर-2 निवासी प्रवीन गोयल ने दी शिकायत में कहा है कि नगर परिषद कार्यालय के सामने उसकी दाल होल सेल की दुकान है। बीती शाम वह अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया, लेकिन जब सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान के अंदर रखे करीब साढ़े सात हजार रुपए व सीसीटीवी कैमरों की डीवी भी गायब थी।

पीड़ित का कहना है कि दूसरी दुकान के ताले भी टूटे हुए थे, लेकिन चोर उसमें से कोई सामान चोरी करके नहीं ले जा सकें। वहीं, एक अन्य घटना के संबंध में राखौता गांव निवासी रामचंद पूनियां ने दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी कार को सोहना चौक के निकट भोलाराम मिस्त्री की दुकान के पास खड़ा कर दिया और जब पीड़ित एक घंटे बाद वापस लौटा तो उसकी कार वहां से गायब थी।