December 24, 2024

चोरों ने दो मकान व एक दुकान में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र स्थित चोर दो मकान व एक दुकान से हजारों रुपये की नकदी, आभूषण व अन्य सामान को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हरी सिंह के अनुसार हुडा सैक्टर-2 ओमपाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 15 सिंतबर की रात को चोर घर से 61 हजार रुपये की नकदी, आभूषण व अन्य सामान को चोरी कर ले गए।

इसी प्रकार चोर हुडा सैक्टर-2 निवासी रूबल कुमार सिंह के मकान से उसी रात को 58 हजार रुपये की नकदी व आभूषणों को चोरी कर ले गए। इसी प्रकार मीनार गेट स्थित ज्वैलर्स दुकान के संचालक संवतरा गोयल ने शिकायत दर्ज कराई है कि चोर 14 सिंतबर की शाम 4 बजे दुकान से आभूषणों को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।