December 23, 2024

चोरों ने बाइक और ट्रेक्टर पर किया हाथ साफ

Palwal/Alive News: पलवल में लगातार चोरी की घटनाए बढ़ती जा रही है। चोर पुलिस की नाक के नीचे चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। मिली जानकारी के अनुसार चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो बाइक व एक ट्रेक्टर को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार चोर गांव खेड़ला निवासी पूरण की बाइक को चांदहट थाना क्षेत्र गांव खेड़ला से, गांव पृथला निवासी अजय के ट्रेक्टर को गदपुरी थाना क्षेत्र पृथला से ही व गांव बघौला निवासी विद्यरतन की बाइक को गांव बघौला से ही चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।