March 15, 2025

65 हजार रुपये की नकदी पर चोरो ने किया हाथ साफ

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र स्थित रसूलपुर मार्ग पर एक दुकान से चोर 65 हजार रुपये की नकदी को चोरी कर ले गए। पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी दीपक के अनुसार आर्य नगर निवासी सुभाष ने शिकायत दर्ज कराई है कि जगन कबाड़ी के समीप उसकी गोबिंद प्रकाश ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है।

गत 14 सिंतबर की दोपहर दो व्यक्ति दुकान पर आए और कहा कि आपसे जो डिस्क हैरो खरीदकर ले गए। उसमें कुछ दिक्कत आ रही है जिसकी मरम्मत कराने के लिए हमारा आदमी ट्रेक्टर से डिस्क हैरो लेकर आ रहा है। पीड़िता अपने कर्मचारियों के साथ किसी दुसरे काम में लगा गया उसी दौरान उक्त दोनों व्यक्ति दुकान से गल्ले से 65 हजार रुपये की नकदी को चोरी कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।