December 26, 2024

दो बाइकों पर चोरों ने किया हाथ साफ

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगह से चोर दो बाइकों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अनूप कुमार के अनुसार गांव राखौता निवासी हरवंश ने शिकायत दर्ज कराई है कि चोर उसकी बाइक को जाट धर्मशाला के पास से चोरी करके ले गए। इसी प्रकार पलवल न्यू कालोनी निवासी सुमीत ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि चोर हाईवे स्थित निजी ढाबे के समीप से उसकी बाइक को चोरी करके ले गए। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।