January 25, 2025

चोरों ने अलग-अलग जगहों से छह वाहनों पर किया हाथ साफ

Palwal/Alive News : चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो कार, तीन बाइक व एक स्कूटी को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार चोर न्यू कालोनी निवासी विजय की सेंट्रो कार व हरीश वधवा की ईको कार को कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर के बाहर से चोरी कर ले गए।

इसी प्रकार अलावलपुर गांव निवासी बलजीत की बाइक को शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिविल अस्पताल से मोती कालोनी निवासी राजीव कत्याल की स्कूटी को कालोनी से ही मोहन नगर निवासी रोहताश सिंह की बाइक को आगरा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप से व आलापुर गांव निवासी मनी रंजन की बाइक को हाईवे स्थित ट्रैफिक थाने के समीप से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।