January 23, 2025

चोरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की तीन वारदातों को दिया अंजाम

Palwal/Alive News : चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक बाइक, एक ईको कार के सायलेंशन व खेतों से पोल सहित वायर को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों पर 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव लालवा निवासी बलवीर ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपने खेतों में गन्ना व ज्वार की फसल उगाई हुई है।

आवार पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए खेतों के चारों तरफ पोल लगाकर तार फेसिंग की हुई है। गांव निवासी दलीप, जगगी, हरेंद्र, अमीत, मोहित, सुंदर, प्रकाश, आकाश व मनोज गत 17 जून को पोल व उन पर बंधे हुए तारों को चोरी कर ले गए। पीड़ित ने जब विरोध किया तो उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार चोर गांव घोड़ी निवासी विरेंद्र की बाइक को कैंप थाना क्षेत्र में मार्किट से व न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी राजेश की इको कार के सायलेंसर को हुडा सैक्टर-2 से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।