January 8, 2025

अनाज की बोरी व बाइक को ले फरार हुए चोर

Palwal/Alive News : अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरो ने गेंहू की बोरी और एक बाइक को चोरी कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव बड़ौली निवासी नन्नू बैंसला ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर 4 मई की रात को घर से 20-25 बोरी गेंहू की चोरी कर ले गए। अगले दिन जब पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो एक युवक की पहचान कर ली गई है। जिसका नाम गांव निवासी बिज्जो है और अन्य युवक उसके साथ थे।

इसी प्रकार पलवल के मोहन नगर निवासी गोपाल ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि चोर उसकी बाइक को अलावलपुर मार्ग से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
>