January 23, 2025

सितंबर की बजाए इस माह से चलेंगे ये स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

New Delhi/Alive News: यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कोविड काल में बंद की गई पसेंजर ट्रेनें को सितंबर की बजाए इसी माह से चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के अनुसार सभी पैसेंजर ट्रेनें अगले आदेश तक स्पेशल ट्रेनें बनकर चलेंगे लिहाजा यात्रियों को अब यात्रा करने के लिए अधिक खर्च करना होगा। रेलवे ने यह निर्णय हजारों लोगों की सुविधा के लिए लिया है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे ने ट्रेन संख्या 04351 दिल्ली जंक्शन-हिसार स्पेशल 1 सितंबर की जगह 16 अगस्त से चलाने का फैसला किया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 04352 हिसार-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 2 सितंबर की जगह 17 अगस्त से चलेगी। ट्रेन संख्या 04978 भिवानी-रोहतक स्पेशल 31 अगस्त से चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04969 दिल्ली जंक्शन-भिवानी स्पेशल 29 अगस्त से चलेगी। ट्रेन संख्या 04983 रोहतक-पानीपत स्पेशल 29 अगस्त से, 04973 रोहतक-जींद स्पेशल 29 अगस्त, 04981 रोहतक-जींद स्पेशल 30 अगस्त, 04982 जींद-दिल्ली स्पेशल 28 अगस्त, 04991 कुरूक्षेत्र-जींद स्पेशल 29 अगस्त, 04992 जींद-कुरूक्षेत्र स्पेशल 29 अगस्त से चलेगी।

30 अगस्त से ये ट्रेन होंगी बहाल
रेलवे ने 30 अगस्त तक ज्यादातर पैसेंजर ट्रेन को बहाल कर देगी। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 04977 रोहतक-भिवानी स्पेशल, 04008 जींद-रोहतक स्पेशल, 04979 रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल, 04353 बालामऊ-सीतापुर स्पेशल, 04354 सीतापुर-बालामऊ स्पेशल, 04241 मनकापुर-अयोध्या कैंट स्पेशल, 04242 अयोध्या कैंट-मनकापुर स्पेशल, 04259 मनकापुर-अयोध्या स्पेशल,04248 रायबरेली-रघुराज सिंह स्पेशल, 04251 रायबरेली-रघुराज सिंह स्पेशल, 04252 रघुराज सिंह-रायबरेली स्पेशल, 04253 ऊंचाहार-रायबरेली, 04254 रायबरेली-ऊंचाहार ट्रेन शामिल है।