Health/Alive News: एलोवेरा स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें कई तरह के एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण और विटामिन A, C, E, फॉलिक एसिड और कोलीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिससे आपकी गंभीर से गंभीर समस्याएं दूर हो सकती हैं।
किन लोगों को एलोवेरा जूस नहीं पीना चाहिए-
अगर आपको हार्ट संबंधी या हाई ब्लड से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी है, तो ऐसे में एलोवेरा जूस का सेवन बिल्कुल भी न करें। क्योंकि इसके सेवन से खून पतला हो सकता है। मुख्य रूप से ब्लड क्लॉट की स्थिति से जूझ रहे लोगों को एलोवेरा जूस पीने की सलाह दी जाती है। अगर आपको ऐसी परेशानी है, तो एलोवेरा जूस का सेवन न करें।
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को एलोवेरा जूस का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर आप इसका सेवन करते हैं, तो इससे पेट में दर्द, ऐंठन जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। दरअसस, एलोवेरा में लेटेक्स अधिक मात्रा में होती है, जिससे गर्भाशय के संकुचन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है।
अगर आप डायबिटीज की दवा ले रहे हैं, तो ऐसे में एलोवेरा जूस का सेवन बिल्कुल भी न करें। क्योंकि एलोवेरा का जूस का सेवन करने से आपका ब्लड शुगर कम होता है। ऐसे में अगर आप दवा के साथ एलोवेरा जूस का सेवन करते हैं, तो इससे नुकसान होने का खतरा रहता है।
एलोवेरा के जूस में प्रकाकृतिक रूप से लैक्सेटिक गुण पाए जाते हैं, जो बॉडी से अधिक मात्रा में पानी निकाल सकते हैं। जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।
एलोवेरा जूस पीन से कुछ लोगों को अपच, पेट में दर्द, दस्त और ऐंठन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में आपको एलोवेरा जूस का सेवन करने से बचना चाहिए। वहीं, एलोवेरा जूस पीने के तुरंत बाद आपको इस तरह की दिक्कतें हो रही हैं, तो फौरन डॉक्टर की सलाह लें।
नोट- अलाइव न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता।