December 21, 2024

करीना-जैकलीन समेत बॉलीवुड सेलेब्स को योग सिखाते हैं ये पांच योग गुरु

Mumbai/Alive News : ‘योगा से होगा’ का तात्पर्य है कि नियमित रूप से व्यायाम करने से ही हम शरीर को उस अवस्था में ला सकते हैं जहां पर ना तो उम्र के कोई मायने रह जाते हैं ना तो कोई रोग या बीमारी ही हमारा पीछा करती है. एक तंदरुस्त शरीर के ताले की चाबी है योग. भारत में पिछले कुछ समय से योग को जिस तरह से दुनियाभर में बढ़ावा दिया गया है वो अद्भुत है. बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी योग के महत्व को समझती है.

आज भले ही बॉलीवुड की तमाम फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस ऐसी हैं जो दुनिया को योग का महत्व बता रही हैं. मगर इसके पीछे कुछ ऐसे योग इंस्ट्रक्टर्स भी हैं जो बॉलीवुड स्टार्स को योग सिखाते हैं. आइए विश्व अंतर्ष्ट्रीय दिवस के इस खास मौके पर एक बार ऐसे ही महान योग गुरुओं से आपको रूबरू कराते हैं.

1- अनुष्का परवानी- अनुष्का परवानी एक मुंबई बेस्ड योग इंस्ट्रक्टर हैं और उनके योग सीखने कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं. इसमें करीना कपूर खान, सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और तुषार कपूर समेत कई सारे स्टार्स आते हैं. वे गोलमाल 3 और वी आर फैमिली की शूटिंग का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अनुष्का की मां भी योग टीचर रह चुकी हैं. अनुष्का का एक बार बुरा एक्सिडेंट हो गया था. उसी के बाद से उन्होंने योग शुरू किया और उनकी इंजरीज एकदम ठीक हो गई.

2-Deanne Panday- Deanne Panday उन चुनिंदा शुरुआती योग टीचर्स में से एक हैं जिन्होंने पहली दफा एंटीग्रेविटी योग को मुंबई से इंट्रोड्यूज कराया. उनसे अभय देओल, कुणाल कपूर, लारा दत्ता और बिपासा बसु योग सीख चुके हैं. वे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की वाइफ हैं.

3-पायल गिदवानी तिवारी- पायल गिदवानी एक सर्टिफाइड फिजिकल इंस्ट्रक्टर हैं और वे कॉस्मिक फ्यूजन की फाउंडर हैं. उन्होंने करीना कपूर, सैफ अली खान, फरहान अख्तर, मलाइका अरोड़ा और जैकलीन फर्नांडिज जैसी एक्ट्रेस को योग सिखाया है. उन्होंने योग से जुड़ी हुई कई सारी किताबें भी लिखी हैं.

4- राधिका कर्ले- राधिका कर्ले की बात करें तो वे युवा भारतीय स्टार्स को योग सिखाती हैं. वे यूथ के लिए प्रेरणा का श्रोत हैं. उनसे सोनम कपूर, रिया कपूर, तान्या घवरी और नरगिस फाकरी भी योग सीखती हैं.

5- दीपिका मेहता- दीपिका मेहता की बात करें तो वे देश की सबसे प्रतिभाशाली योग गुरु में से एक हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा समेत बड़ी हस्तियों को योग सिखाया है. उन्होंने अपने खुद की ट्रेनिंग की शुरुआत केरल के शिवानंद योगा केंद्र से की थी और आज वे नामी हस्तियों को योग के गुण सिखा रही हैं.

योग को जिस तरह से युवा पीढ़ी बढ़ावा दे रही है और अपना रही है उससे यो तो साफ हो चुका है कि देश के युवाओं के इरादे बुलंद हैं. वे जीवन को सही मायने में जीने की कला सीख रहे हैं. अपने शरीर को वैल्यू दे रहे हैं और उसकी केयर कर रहे हैं. ऐसे में इन योग इंस्ट्रक्टर्स के योगदान को नहीं भुलाना चाहिए जिन्होंने देश की नामी हस्तियों को योग का हुनर सिखाया और अब ये स्टार्स लोगों के लिए किसी रोल मॉडल से कम नहीं.